COVID19-STATSExclusiveRajasthan

राजस्थान में जारी है कोरोना का कोहराम, 18 की मौत

बीकानेर। राजस्थान में कोरोना का कोहराम जारी है। आज इस वायरस के संक्रमण से 18 मरीजों की सांसें थम चुकी है। वहीं प्रदेश में आज एक ही दिन में कुल 4401पाॅजीटिव आ चुके हैं। हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि कई जिलों में पांच सौ से ज्यादा कोरोना पाॅजीटिव आ रहे हैं। राजधानी जयपुर में आज एक ही दिन में 657, जोधपुर व कोटा में 599-599, उदयपुर में 527, भीलवाड़ा में 258, अजमेर में 149, अलवर में 162, डूंगरपुर में 117, राजसमन्द में 107, धौलपुर में 104, झालावाड़ में 100 पाॅजीटिव आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में 27906 एक्टिव पाॅजीटिव केस हो चुके हैं। देखें पूरी लिस्ट 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *