ईडब्ल्यूएस व मूल निवासी प्रमाण पत्र शिविर आज
– कोरोना गाइडलाइंस की करनी होगी पालना,बीना मास्क नही होगा प्रवेश
बीकानेर। आर्थिक कमजोर वर्गों के ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेष शिविर कल 10 अप्रैल 2021 शनिवार को विप्र फाउंडेशन बीकानेर इकाई के बैनर तले वरिष्ठ अधिवक्ता व शिविर प्रभारी सुखदेव प्रसाद व्यास के नेतृत्व में गोकुल सर्किल स्थित सुरदासाणी बगेची में अपराह्न 12:00 बजे सांय 5:00 बजे तक आयोजित होगा।
विफा प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित व जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने संयुक्त बयान देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार आर्थिक कमजोर वर्गों के व्यक्तियों के ईडब्ल्यूएस के प्रमाण पत्र जारी करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। इस कार्य को सुगमता से करने व आम जनता को राहत प्रदान करने के लिए विप्र फाउंडेशन बीकानेर इकाई द्वारा ईडब्ल्यूएस व मूलनिवासी प्रमाण पत्र के संदर्भ में एक विशेष मेगा शिविर का शुभारंभ कर्मचारी नेता शंकर पुरोहित व संस्थापक सदस्य पूर्व पार्षद परमानन्द ओझा द्वारा विधिवत रूप से किया जाएगा जिसमे कोरोना गाइडलाइंस की पालना हेतु ये सुनिश्चित किया गया है कि आवेदकों को बिना मास्क प्रवेश वर्जित होगा ।
युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष हेमन्त शर्मा ने बताया कि विफा टीम का प्रयास रहेगा कि शिविर में आवेदकों को मौके पर ही सुगमता पूर्वक ईडब्ल्यूएस व मूलनिवासी प्रमाण पत्र जारी किए जाए। इस हेतु सम्बंधित विभागीय अधिकारी, राजपत्रित अधिकारी, पार्षदगण व अन्य प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता बन्धु वंहा उपस्थित रहेंगे,ये शिविर आगामी दिनों में भी कई प्रमुख स्थानों पर भी प्रस्तावित है।
विफा प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत ने बताया कि प्रस्तावित शिविर को सफल बनाने के लिए विफा युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजय पाईवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत,महामंत्री योगेश बिस्सा व नारायण पारीक, आईटी प्रमुख नरेश शाकद्वीपीय,जितेंद्र भादाणी, अरुण कल्ला,भेरूरत्न सारस्वत, विजय कुमार ओझा,नितेश शर्मा, एडवोकेट अजय व्यास,छोटूलाल चूरा,रमेश शर्मा,महिला अध्यक्ष सुनीता पारीक,सीमा पारीक,मीडिया प्रभारी नीतू आचार्य,प्रदेश महामंत्री आशा पारीक,प्रदेश उपाध्यक्ष मीना आचार्य,अनुराधा आचार्य,नीरज गोस्वामी,जीएस सारस्वत,केसी ओझा,गोपाल ओझा, पीयूष जोशी,मयंक जोशी, सहित सभी प्रकोष्ठ के सक्रिय प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अलग – अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है ।