77 डाॅक्टरों के संक्रमित होने पर सीएम ट्वीट कर यह दी हिदायत
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है कि लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल के 40 और दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण हुआ है। इनमें से अधिकांश डॉक्टरों को वैक्सीन लग चुकी है। इससे पता चलता है कि वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग सहित कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी है। वैक्सीन गंभीर स्थिति होने एवं मृत्यु होने की आशंका कम कर देती है। यदि वैक्सीन लगने के बाद प्रोटोकॉल फॉलो नहीं किया गया तो कोविड-19 हो सकता है। इसलिए वैक्सीन लगने के बाद भी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें।