12 सैम्पल की तीसरी लिस्ट में आए इतने पाॅजीटिव, देखें पूरी लिस्ट
बीकानेर। बीकानेर में अभी अभी 12 सैम्पल की तीसरी लिस्ट जारी हुई है। इस सूची के अनुसार बीकानेर के रानीबाजार इलाके में एक 35 वर्षीय पुरूष कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुआ है। इसी के साथ बीकानेर में आज कुल 9 सैम्पल पाॅजीटिव आ चुके हैं । बता दें कि सुबह जारी हुई दो लिस्ट में 9 पाॅजीटिव केस आए थे जिनमें एक महिला गंगानगर जिले के अनूपगढ़ तहसील की थीं। शेष 8 बीकानेर के थे और अभी एक और पाॅजीटिव आने के साथ बीकानेर में आज कुल 9 पाॅजीटिव आ चुके हैं। इस प्रकार बीकानेर में 29 मार्च तक 173 मरीज आ चुके हैं।
35 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER RANI BAZAR

Total positive 9
3 from MHospital
3 from Napasar
1 rani bazar
1 janta pyaoo
1 GS Road