BikanerCOVID19-STATSExclusive

यदि आप कोरोना की दूसरी लहर में होली खेलने जा रहे हो तो पहले पढ़ें यह खबर

0
(0)

बीकानेर। आज आप यदि कोरोना की दूसरी लहर के बीच होली खेलने जा रहे हो तो ध्यान रखना बीकानेर में फरवरी के मुकाबले मार्च माह में चार गुना ज्यादा कोरोना पाॅजीटिव मरीज आ रहें हैं। यह हम नहीं स्वास्थ्य महकमे के आंकड़े बता रहे हैं। मार्च क्लोजिंग में ये हालात हैं तो अप्रेल ओपनिंग में कैसी होगी बीकानेर की तस्वीर ? जानते हैं- फरवरी माह में 11064 सैम्पल लिए गए हैं और उनमें से 19 मरीज कोरोना पाॅजीटिव आए हैं । यानि हर रोज औसतन 425 सैम्पल पर एवरेज एक सैम्पल कोरोना पाॅजीटिव मिल रहा था। अब बात करते हैं इस मार्च की। इस माह में 28 मार्च तक 14959 सैम्पल लिए गए हैं और उनमें से 164 सैम्पल पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। यानि हर रोज औसतन 532 सैम्पल पर एवरेज 4 सैम्पल कोरोना पाॅजीटिव मिल रहे हैं। यानि फरवरी के मुकाबले मार्च में चार गुना ज्यादा कोरोना पाॅजीटिव आए हैं । यह स्थिति तब है जब हमने किसी को छुआ नहीं, लेकिन आज होली पर किसी को रंग लगाते हैं और रंग गुलाल लगाने वाला अनभिज्ञहै कि वह कोरोना पाॅजीटिव है तो अपने परिचित को कोरोना से रंग सकता है । ऐसा हुआ तो अप्रेल में कोरोना की रफ्तार और खतरनाक ढंग से बढ़ती नजर आएगी। यहां हमारा मकसद आपको डराना नहीं है बल्कि आगाह करना है। क्योंकि बीकानेर ही नहीं कोरोना की दूसरी लहर पूरे राजस्थान में खतरनाक रफ्तार से बढ़ रही है। कोरोना वायरस कितना घातक है यह उन लोगों से जाने जिन्होंने इस वायरस के चलते अपनों को खोया है। इसलिए कोरोना गाइडलाइन की पालना करें। सावधान रहें और सुरक्षित रहे। आपकी होली कलरफुल रहे, मंगलमय रहे। Happy Holi

IMG 20210328 WA0102

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply