राजस्थान में कोरोना ग्राफ नीचे उतरा, लेकिन जयपुर सहित कई जिले बने कोरोना हाॅट स्पाॅट
बीकानेर। राजस्थान में पिछले दिन के मुकाबले आज कोरोना का ग्राफ कुछ नीचे उतरा, लेकिन जयपुर सहित कई जिले अभी भी कोरोना के हाॅट स्पाॅट बने हुए हैं। यह स्थिति चिंताजनक प्रतीत हो रही है। जयपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश आज कुल 480 पाॅजीटिव आए हैं जो बीते सोमवार के 602 आंकड़ों की तुलना में कम हुए हैं, लेकिन राजधानी जयपुर में आज 97 मरीज आए हैं। वहीं जोधपुर में 52, उदयपुर में 48, कोटा में 49, अजमेर में 34 व राजसमन्द में 31 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। यानी इन जिलों में कोरोना के आंकड़े कुछ खास कम नहीं हो रहे हैं। इस प्रकार राजस्थान में कोरोना के एक्टिव पाॅजीटिव केस 4262 तक पहुंच गए हैं। वहीं प्रदेश में आज कोरोना से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। देखें पूरी लिस्ट 👇