BikanerExclusive

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक साल से नहीं मिला भुगतान

0
(0)

बीकानेर । आज राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ (लोकतांत्रिक) का एक प्रतिनिधि मण्डल ने बीकानेर जिला कलक्टर से मिलकर एक ज्ञापन दिया । ज्ञापन में महिला एंव बाल विकास के आधीन आंगनबाड़ी से संचालित स्वयं सहायता समूहों द्वारा पोषाहार वितरण का भुगतान पिछले एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भी नही किया गया है । जिससे कोरोना की इस संकट की घड़ी में गरीब महिलाओं को रोजगार छीनने के साथ ही अपने पैसों का ब्याज पिछले साल भर से देने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है। ज्ञापन में जिला कलक्टर से ये अनुरोध किया गया है कि होली के त्यौहार से पहले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ब्याज सहित पोषाहार वितरण का भुगतान करवाने का श्रम कराएं अन्यथा मजबूर होकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को न्यायालय की शरण मे जाना पड़ेगा । जिसकी पूरी जिम्मेवारी महिला बाल विकास विभाग की होगी ।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में कर्मचारी महासंघ (लोकतांत्रिक)के कार्यकारी प्रदेशअध्यक्ष बनवारी शर्मा, प्रदेश महामंत्री धूमल भाटी, प्रदेश महामंत्री(संगठन) रमेश तिवाड़ी, प्रदेश अति०महामंत्री सतीश नायक,प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष तंवर,महिला जिलाध्यक्ष अनिता फ्लोरेंस , महिला बाल विकास जिलाध्यक्ष बसंती सुथार, प्रदेश सचिव ओम सिंह गहलोत , pbm शाखा अध्यक्ष रमजान तंवर, जिला सचिव राकेश विशनोई, महिला बाल विकास विभाग की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं काफी तादाद में मौजूद रही ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply