परफेक्ट आई टी केंद्र में महिला बैच 2021 का भव्य शुभारम्भ
बीकानेर। परफेक्ट आई टी केन्द्र में rscit व rscfa टैली के फ्री बैच का शुभारम्भ पार्षद सुधा आचार्य, मनोवैज्ञानिक एवं पारीक महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनुराधा पारीक, पारीक चौक पार्षद सुशील व्यास ने किया। कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आया। कार्यक्रम में मंच संचालन महारानी सुदर्शना महाविद्यालय की पूर्व अध्यक्ष प्रेरणा पारीक द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्र संचालक नितिन पारीक ने की। संचालक नितिन पारीक ने केंद्र में उपलब्ध पाठयक्रमों की जानकारी दी। साथ ही अब तक की उपलब्धियों से भी अवगत कराया। इस अवसर पर कृष्णा देवी, अनुसुइया देवी, मनोज देवी, अरुण पारीक, चित्रा पारीक, रेणु पारीक, मधु पारीक आशीष आचार्य, सुमित सोलंकी तथा ओमप्रकाश सुथार आदि उपस्थित रहे । केन्द्र के ट्रेनर महेंद्र सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञपित किया।