बाजार की आवश्यकता को देख रचा ई डेल्टा टेक प्लेटफार्म
मेंबर एडवाइजरी बोर्ड- राज्यपाल राजस्थान ने की कुलपति प्रो. आर.पी. सिंह से मुलाकात
बीकानेर ,17 मार्च। विवेक सिंह, मेंबर एडवाइजरी बोर्ड – राज्यपाल राजस्थान, ने कुलपति आर.पी.सिंह से मुलाकात कर ई डेल्टा टेक प्लेटफार्म की जानकारी साझा की । यह मध्यम बाजार स्तर के क्षेत्रों की टीचिंग लर्निंग व स्किलिंग आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर रचा गया है। इसमें विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्रों को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग व टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण डिजिटल फॉर्मेट और वर्कशॉप के रूप मे दिया जाएगा। इसके अलावा कुलपति ने यह भी जानकारी ली कि इस प्रोग्राम में छात्रों व विश्वविद्यालय पर वित्तीय भार नहीं रहता है और यह कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी पर आधारित है।

