BikanerExclusiveRajasthanSports

मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियेगिता: गंगानगर ने कोटा को हराया

डीएफए श्रीगंगानगर रही विजेता
बीकानेर.15 मार्च। मास्टर उदय क्लब के तत्वावधान में स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियेगिता में आज डीएफए गंगानगर और फुटबॉल रेजिमेंट कोटा क्लब के बीच मुकाबला हुआ। इसमें टीम ने डीएफए गंगानगर ने कोटा को 2-0 से पराजित कर मैच में जीत दर्ज की। पहले हॉफ में गंगानगर की टीम ने एक गोल से बढ़त बनाई। इसको बरकार रखते हुए टीम ने शानदार मैच का प्रदर्शन किया और 2-0 से जीत दर्ज की।
मैच के दौरान खेल प्रेमियों ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। रोमांचक मुकाबले में दर्शकों ने जबर्दस्त हुटिंग की। आज के मैच में निर्णायक मनोज ने 36 वें मिनिट में कोटा के भरत को यलो कार्ड दिखाया। समिति के अध्यक्ष प. महेंद्र व्यास ने बताया की अध्यक्षता जेपी व्यास ने की। उप महापौर राजेंद्र पंवार, गौतम सेवा ट्रस्ट के शिव दयाल बच्छ, पश्चिमी विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप शर्मा अतिथि के रूप में मौजहूद रहे।
क्लब के कोषाध्यक्ष भंवर लाल ने बताया है आज वरिष्ठ खिलाड़ी शिव कुमार व्यास, राम कुमार जोशी का सम्मान किया गया।

नरेंद्र नारायण जोशी ने बताया कि कल का मैच यूनाइटेड क्लब अलवर व कुनाडी क्लब कोटा 4:30 बजे मैच खेला जाएगा। कोटा के मानवेंद्र शर्मा को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *