वेतन पुनरीक्षण में अत्यधिक विलम्ब के विरोध व बैंक कर्मियों के समर्थन में बीमा कर्मियों व पेंशनर्स का प्रदर्शन
बीकानेर। संयुक्त मोर्चे के आह्नान पर ऑल इण्डिया इन्श्योरेन्स एम्पलाॅइज एसोसिएशन एल.आई.सी. प्रथम श्रेणी अधिकारी संगठन, नेशनल फैडरेशन ऑफ इन्श्योरेन्स फीड वर्कर्स के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर मण्डल एवं उसकी समस्त शाखा इकाईयों में कार्यरत समस्त अधिकारियों, विकास अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पेंशनर्स ने एल.आई.सी. आई.पी.ओ. के विरोध, बैंक कर्मियों की दो दिवसीय देशव्यापी हडताल के समर्थन एवं निगमकर्मियों के वेतन पुनरीक्षण में अत्यधिक विलम्ब के विरोध में आज भोजनावकाश के दौरान संयुक्त रूप से जबरदस्त प्रदर्शन किया।
बीकानेर मण्डल कार्यालय के समक्ष आयोजित जोरदार प्रदर्शन में राकेश जोशी, शौकत अली पंवार व नरेश वर्मा, प्रथम श्रेणी अधिकारी संगठन की ओर से प्रभात राजवंशी व एस.एस. मान एवं एल.आई.सी. पेशनर्स एसोसिएशन की ओर से मण्डल अध्यक्ष सी.एल. शर्मा ने सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों एवं बैंको के निजीकरण तथा एलआईसी के आईपीओ लाने को आत्मघाती कदम बताते हुए सभी वर्गो से एकजुट होकर संघर्ष करने का आहवान् किया।
सभी संगठनों द्वारा आईपीओ के विरोध में 18 मार्च 2021 को प्रस्तावित एक दिवसीय हडताल को शानदार सफल बनाने एवं सरकार की नीतियों का जोरदार तरीके से विरोध करने का आह्नान किया गया हैं।