BikanerCOVID19-STATSExclusive

जयपुर, उदयपुर व कोटा में सर्वाधिक कोरोना पाॅजीटिव, बीकानेर संभाग में जारी कोरोना संक्रमण

0
(0)

बीकानेर। राजस्थान में आज भी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज आए हैं। जयपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बुधवार को 189 नए पाॅजीटिव केस आए हैं । इनमें जयपुर में 32, उदयपुर में 27 व कोटा में सर्वाधिक 24 कोरोना पाॅजीटिव आए हैं। पिछले तीन चार दिन से कोरोना ब्लास्ट से पीड़ित डूंगरपुर में आज कुछ राहत मिली। यहां आज 6 ही मरीज आए। इधर बीकानेर संभाग में केवल हनुमानगढ़ जिले में 4 मरीज कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं । शेष जिलों में शांति रही। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत चिंता जता चुके हैं और उन्हें कहना पड़ा कि कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जाए। इसलिए यहां जरूरी हो जाता है कि प्रत्येक राजस्थानवासी सरकारी गाइडलाइन की पालना करें।

101 साल की अन्नी देवी ने लगवाई कोविड वैक्सीन
2,102 बुजुर्गों सहित 4,373 का हुआ टीकाकरण

IMG 20210310 WA0038

बीकानेर, 10 मार्च। बुधवार को टीका लगवाने आई अन्नी देवी के आधार कार्ड पर जन्म दिनांक 1 जनवरी 1920 देखकर यूपीचसी नोखा का स्टाफ हैरान रह गया। 101 वर्षीय अन्नी देवी अपने पुत्र के साथ टीका लगवाने पहुंची थी। एएनएम विमला द्वारा उनका टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने उनका अभिनन्दन किया। पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर पर एक दिन में रिकॉर्ड 506 टीके लगे जिनमे 90 वर्ष से अधिक आयु की 8 महिलाएं शामिल रहीं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि बुजुर्ग लगातार जवानों से आगे चल रहे हैं। जिले भर में जहां स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, होमगार्ड, आरएसी, बीएसएफ के जवानों सहित समस्त फ्रण्टलाईनर्स को मिलाकर कुल 1,473 व्यक्तियों ने टीके लगवाए वहीं 60 या अधिक आयु के 2,102 बुजुर्ग टीकाकरण करवाने अस्पताल पहुंचे। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार बुधवार को शहर से लेकर गांव तक 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 45 टीकाकरण केन्द्रों पर 50 सत्र लगाए गए थे। कुल 4,373 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन दी गई। कोविशील्ड की 347 जबकि कोवेक्सीन की 55 वायल उपयोग की गई। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 41 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज व 95 को दूसरी डोज दी गई। 50 फ्रंटलाइनर्स को पहली व 1,287 को दूसरी डोज दी गई। इसी प्रकार कोई गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के 798 व्यक्तियों के भी टीकाकरण की शुरुआत हुई। उन्होंने बताया कि गुरूवार को एमसीएचएन दिवस के चलते कोविड टीकाकरण नहीं होगा बल्कि स्वास्थ्य केन्द्रों-आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों व गर्भवतियों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण किया जाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply