तेरापंथ महिला मंडल काठमांडू के प्रेरणा सम्मान कार्यक्रम में कोरोना वाॅरियर्स को मिला सम्मान
काठमांडू। अ.भा.ते.म.म. द्वारा निर्देशित एवं तेरापंथ महिला मंडल काठमांडू द्वारा आयोजित प्रेरणा सम्मान कार्यक्रम महाश्रमण सभागार में किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि-बाल बालिका एवं जेष्ठ नागरिक मंत्री जुली कुमारी महतो, प्रेरणा स्रोत-डॉ .प्रमोद अग्रवाल, डॉ.खुशबू खेतान ने सामाजिक दूरी एवं मास्क का प्रयोग करते हुए कार्यक्रम को शुरू किया गया। ललित मरोटी के अनुसार सर्वप्रथम मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान हुआ। काठमांडू तेरापंथ महिला मंडल की प्रेरणा श्रोत अध्यक्षा प्रेमा नाहटा द्वारा सभी का स्वागत एवं नवीन कार्य की घोषणा की गई।
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की कार्यसमिति सदस्य डॉ वंदना बरडिया ने सभी को प्रेरणा सम्मान के बारे में बताया एवं अपने विचार व्यक्त किए। तेरापंथ समाज के 9 डॉक्टरों का कोरोना वारियर्स के रूप में प्रेरणा सम्मान दिया गया। सभी डॉक्टरों ने अपने अनुभव समाज के सामने साझा किए।
प्रेरणा सम्मान से सम्मानित कोरोना वारियर्स के नाम: 1. Dr.Mangal Chand ji baid( Skin specialist)
2.Dr. Pooja chhajer(Neurologist)
3.Dr. Laveena Jain bahal (MS)
4.Dr. Paridhi bothra (Pediatrics)
5.Dr. Nishil Mehta (General- physician)
6.Dr. Samrudhi setiya (General- physician)
7.Dr. Khushbu kucheria (Dentist)
8.Dr. Ankita shekhani (Physiotherapist)
- Monika daga (Dietician and Nutritionist)
काठमांडू तेरापंथ सभा के अध्यक्ष ने एवं तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
तेरापंथ महिला मंडल की सलाहकार पुखराज देवी सेठिया ने सभी कोरोना वॉरियर्स के प्रति एक कविता के माध्यम से शुभकामनाएं दी।
प्रमुख अतिथि मंत्री जुली कुमारी महत्तो ने प्रेरणा सम्मान कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं शुभकामनाएं दी।
प्रेरणा स्रोत डॉ प्रमोद अग्रवाल एवं डॉ. खुशबू खेतान नेअपने विचार व्यक्त किए एवं कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में समय समय पर ऐसे सम्मान होते रहने चाहिए।
प्रमुख अतिथि एवं प्रेरणा स्रोत डॉक्टर्स का सम्मान मंडल ने शाल देकर किया। आभार ज्ञापन प्रथम उपाध्यक्ष अमिता नाहटा ने किया एवं मंच का कुशल संचालन सजग मंत्री संगीता लुनिया ने किया।