कल कारोबारी बीकानेर के व्यापार उद्योग जगत की समस्याओं पर चर्चा कर सरकार व प्रशासन को भेजेंगे प्रस्ताव
बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सभी सहयोगी संस्थाओ के अध्यक्ष, सचिव व व्यापार मंडल की पूर्ण कार्यकारिणी की मीटिंग रानीबाजार स्थित जिला उद्योग संघ के कार्यालय में कल 7 मार्च को दोपहर 3:30 बजे रखी गई है। व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष महावीर पुरोहित व सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि बीकानेर जिले के व्यापारियों की समस्याओं पर विचार व चर्चा करके समाधान किया जाएगा । व्यापारियों की समस्याओं में एम.एस. एम.ई. योजना, जी.एस. टी. के अलावा मंडी की समस्या , ओटो मोबाइल, परचून, रेडीमेड, भुजिया पापड़ मर्चेन्ट के अलावा मिठाई एवं दवाइयों के व्यवसायों को भी मंडल द्वारा पूर्ण सहयोग दे कर व्यापारियों के समस्या का समाधान सेल टेक्स, इनकम टैक्स व बैंकों की समस्याओं के बारे में भी विचार होगा ।
महावीर पुरोहित ने सभी संस्थाओ के अध्यक्ष/सेकेट्री को आह्वान किया है कि अपने व्यापार की समस्याओं का संकलन करके कल की होने वाली मंडल के जिला कार्यकारिणी के मीटिंग में अपने प्रस्तावों को रखे। शासन प्रशासन से समाधान के लिए मंडल द्वारा प्रयास किया जाएगा। शेष कल की मीटिंग में आने वाले प्रस्तावों के अनुसार मांग पत्र बनाकर सरकार व प्रशासन को सौंपा जाएगा ।