शेयर मार्केट की लाइव ट्रेडिंग से रूबरू हुए रामपुरिया कॉलेज के विद्यार्थी
बीकानेर। बी.जे.एस. रामपुरिया जैन कॉलेज के वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए डॉ अनिल तिवारी के निर्देशन में शेयर मार्केट की लाइव ट्रेडिंग से रूबरू करवाया गया। विद्यार्थियों ने गणपति प्लाजा स्थित शेयर मार्केट इंस्टीट्यूट गए तथा वहां के संस्थापक द्वारा आज की अर्थव्यवस्था के आधार स्तम्भ और उभरते आयाम शेयर मार्केट की लाइव ट्रेडिंग से विद्यार्थियों को रूबरू करवाते हुए ट्रेडिंग प्रोसेस, आईपीओ, कॉल एंड पुट ऑप्शन, शेयर मार्केट हेतु वांछित डाक्यूमेंट्स और अकाउंट ओपनिंग इनफार्मेशन, इत्यादि की जानकारी दी। सेवक ने बताया कि यह क्षेत्र युवा वर्ग का सबसे पसंदीदा क्षेत्र है, जिसमें रोज़गार सृजन की अपार संभावनाएं विद्यमान है। एक विद्यार्थी इसकी समुचित जानकारी ग्रहण कर इसे कैरियर के रूप में स्थापित कर सकता है । डॉ तिवारी के अनुसार यह भ्रमण जहां एक ओर विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम की अपेक्षा को पूरा करेगा वहीं दूसरी ओर शेयर मार्केट गतिविधियों का व्यवहारिक ज्ञान उनको अनेकानेक रोज़गार अवसर प्रदान करेगा। बी.जे.एस. रामपुरिया जैन कॉलेज की यह परंपरा रही है कि विद्यार्थियों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष में अनेकों बार अलग-अलग क्षेत्र से संबंधित औद्योगिक भ्रमण भी करवाया जाता है।