BikanerExclusiveRajasthanSports

मारवाड़ जोधपुर ने जीता उद्घाटन मैच

बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब समिति के बैनर तले शुरू हुआ 27 वां राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मारवाड़ क्लब जोधपुर ने डीएफए सीकर को 9-0 से रौंदकर जीता। सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी मगनसिंह राजवी,विशिष्ट अतिथि कन्हैयालाल कल्ला रहे। अध्यक्षता देवकिशन चाण्डक ने की। आयोजन सदस्य अशोक छंगाणी ने बताया कि उद्घाटन मैच के शुरूआत में ही जोधपुर ने आक्रमक खेल दिखाया मैच के 22 वें मिनट में जोधपुर के परमवीर सिंह ने टीम का पहला गोल किया। धीरे धीरे जोधपुर के शक्ति ने शानदार शॉट लगाकर बॉल को नेट में डालकर टीम को 2-0 से आगे किया। मध्यान्तर के बाद जोधपुर फिर से आक्रमक रूप से खेली मैच के अंतिम तक स्कोर 9-0 पर जा पहुंचा। मैन आफ द मैच का पुरुस्कार सीकर के 9 नंबर जर्सी को विजयकुमार व्यास ( के बी काका ) की स्मृति में दिया गया। वही वरिष्ठ खिलाड़ी सम्मान कासम अली को दिया गया।बच्ची क्लब समिति के अध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया कि दूसरे दिन दो मुकाबले होंगे। पहला मैच दोपहर 2.30 बजे जैसलमेर डीएफए एवं डीएफए बीकानेर के बीच होंगे। वहीं दूसरा मुकाबला 4.15 बजे जयपुर एवम उदयपुर रालावत के मध्य होगा। कार्यक्रम का संचालन नवरत्न जोशी एवम ज्योति प्रकाश रंगा ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *