BikanerExclusiveSports

कलक्टर नमित मेहता ने संभाला तीर और साधा निशाना, बीओबी राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

बीकानेर। राजस्थान राज्य  तीरंदाजी संघ के तत्वावधान में जिला तीरंदाजी संघ बीकानेर द्वारा तीन दिवसीय  बीओबी राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता गुरुवार को प्रारंभ हुई । राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का तीर चलाकर उदघाटन  डॉ करणी सिंह स्टेडियम में  जिला कलेक्टर नामित मेहता ने किया।

इस अवसर पर मेहता ने कहा कि बीकानेर उम्दा  खिलाड़ियों  की पहचान बनता जा रहा है यहां से अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज निकल रहे हैं जो आने वाले समय के लिए इस शहर को खेलो के क्षेत्र में पहचान दिलाने एवं खेल  विकास के लिए उल्लेखनीय  बात है । उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं, मेहता ने तीरंदाजों का आह्वान किया की वह मेहनत से खेलते हुए देश के लिए पदक विजेता बने।

 शुभारंभ समारोह में बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर योगेश यादव ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि बीकानेर में प्रतिभाओं को  तरासना व आगे लाने के लिए आज के समय में कॉरपोरेट कंपनियों का बहुत बड़ा योगदान है। जिला तीरंदाजी के अध्यक्ष विजय खत्री ने अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत किया ।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डीवाईएसपी अर्जुन अवॉर्डी रजत चौहान ने तीरंदाजी खेल के बारे में बताया। उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि राजस्थान तीरंदाजी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र जोशी थे जोशी ने कहा कि बीकानेर में तीरंदाज कम साधन व संसाधन होने के बावजूद भी लगातार मेहनत कर रहे हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता  राजेश चूरा ने सभी खिलाड़ियों को हमेशा सहयोग का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में जेठमल सुथार, योगेश रावत,जयशंकर सोनगरा, जिला तीरंदाजी संगम के सचिव  शक्तिरतन रंगा एवं  मारकंडे पुरोहित सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र हर्ष एवं  ज्योति प्रकाश रंगा ने किया  राजस्थान तीरंदाजी संघ के सचिव सुरेंद्र गुजर ने बताया कि बीकानेर जिले में सीनियर,जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग के रिकवर एवं कम्पाउड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । गुरूवार को विजेता खिलाड़ियों को नगर निगम के आयुक्त ए एच गौरी एवं राजस्थान तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष हरीराम चौधरी ने पदक पहनाये ।

 आज के मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार है

रिकर्व महिला

पल्लवी चौहान प्रथम दौसा

प्राची सिंग द्वितीय भरतपुर

वर्षा सोना तृतीय जयपुर

 कम्पाउंड महिला

प्रिया गुजर प्रथम जयपुर

स्वाती दुधवाल द्वितीय जयपुर

माया विश्नोई तृतीय बीकानेर

 रिकर्व  पुरुष 

निशांत कुमावत प्रथम  आर आर ए

इन्द्रचंद स्वामी द्वितीय चूरू

करनी सिंह चौहान तृतीय जयपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *