बापू का व्यक्तिगत स्वच्छता का पाठ कोरोना वायरस से बचाव में प्रासंगिक: सीएमएचओ कश्यप
– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस से “स्पर्श” कुष्ठ जागरूकता अभियान का आगाज
बीकानेर। राष्ट्रपिता माहात्मा गाँधी की पुण्य तिथि पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए शहीद दिवस के साथ-साथ राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस भी मनाया गया।
शनिवार को स्वास्थ्य भवन प्रांगण में बापू के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा गया फिर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ कुष्ठ रोग कारण व निवारण विषयक संगोष्ठी के आयोजन के साथ ही “स्पर्श” कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान का आगाज किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने कहा कि बापू द्वारा पढाया व्यक्तिगत स्वच्छता का पाठ आज कोरोना वायरस और स्वाइन फ्लू जैसे संक्रमण से बचाव में और भी प्रासंगिक हो गया है।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ इंदिरा प्रभाकर ने बताया कि कुष्ठ कोई अभिशाप या पिछले जन्म के कर्मो का परिणाम नहीं है बल्कि एक सामान्य जीवाणु (लेप्रा बेसिली) जनित बीमारी है जिसका आसान सा इलाज होता है।
इस मौके पर एन सी डी के समन्वयक इंद्रजीत सिंह ढाका ने बापू के आदर्शों को अपनाने पर जोर दिया।