एडवेंचर शिविर का शुभारंभ: बीकानेर के आसमां पैरासेलिंग
बीकानेर। बीकानेर में राज्य स्तरीय भारत स्काउट गाइड सेंटर में एडवेंचर शिविर का उद्घाटन हुआ । सचिव आर के शर्मा ने बताया कि इसमें आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग के साथ पैरासेलिंग, एटीवी राइड, धोरा में ट्रेकिंग व बॉर्डर विजिट का भी कार्यक्रम रखा गया है। इसमें बॉर्डर विजिट भी करवाई जाएगी।




राजस्थान के विभिन्न स्थानों से लगभग 57 प्रशिक्षणार्थी बीकानेर पहुंचे हैं। इसमें एडवेंचर कार्यक्रम नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन द्वारा करवाया जा रहा है जिसमें डॉ सुषमा मगन बिस्सा रोहिताश्व बिस्सा, ओजस्वी बिस्सा नीलेश, प्रवीण,देव हर्ष, रमजान,योगेश व यश ने सहयोग किया।
भारत स्काउट गाइड के मानवेंद्र सिंह भाटी, जसवंत सिंह आदि ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। कल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बीएसएफ की डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह शेखावत थे।