बीकानेर की इस चार वर्षीय बच्ची ने श्रीराम मंदिर पुनः निर्माण के लिए क्या किया, पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर पुनःनिर्माण के लिए देश के सभी लोग अपना अपना योगदान दे रहे है! इसी तरह बीकानेर की भी चार वर्षीय बेटी खुशी हिन्दू ने राम मंदिर में अपना योगदान दिया है! खुशी ने निधि समर्पण हेतु अपने गुल्लक का समर्पण श्रीराम मन्दिर निर्माण हेतु किया है! खुशी के परिजनों ने बताया कि पिछले पाँच माह से परिवार के सदस्यों द्वारा जो भी राशि उसे मिलती थी! वह उसे गुल्लक में जमा करती थी और वही गुल्लक रानी बाज़ार स्थित शकुंतला भवन में राष्ट्र स्वयंसेवक के विभाग प्रचारक प्रशांत आज़ाद को सौंपा ! अभियान से जुड़े सदस्यों ने खुशी के इस जज्बे की जमकर सराहना की और कहा की जब बच्चे बच्चे में श्रीराम मन्दिर निर्माण का जज्बा है तो इससे बाकी समाज को भी इससे प्रेरणा मिलेगी।

