अब बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र का होगा कायाकल्प Now Bichwal industrial area will be rejuvenated
बीकानेर। अब जल्द ही बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों और नालियों का कायाकल्प होने वाला है। क्षेत्र में लम्बे समय से सड़कें जर्जर पड़ी है और नालियां भी क्षतिग्रस्त हो रखी हैं। टूटी सड़कों के कारण क्षेत्र की फैक्ट्रियों के उत्पादों को ले जाने वाले भारी वाहनों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की इन समस्याओं को लेकर बीछवाल उद्योग संघ लगातार प्रयास करता रहा। इतना ही नहीं रीको के जयपुर मुख्यालय में संघ के अध्यक्ष सुंदर जोशी सहित डेलिगेशन अधिकारियों से मिला। इन्हीं प्रयासों के चलते आज 22.जनवरी 2021 को रीको जयपुर द्वारा बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के लिए ₹ 234.55 लाख का बजट सड़क, कल्वर्ट एवं नालियों के मरम्मत के लिए स्वीकृत किया गया है। बहुत जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी करके मरम्मत का कार्य रीको द्वारा आरंभ कर दिया जाएगा। यह जानकारी संघ के सचिव किशोर पारीक ने दी है।

#Bichwalindustrialarea #rejuvenated