BikanerEducation

विधि स्नातक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू Admission process begins in Bachelor of Law and Diploma courses

0
(0)

बीकानेर। रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय में एलएल.बी. प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसकी अन्तिम तिथि 30 जनवरी 2021 है। इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाकर, महाविद्यालय कार्यालय में सुबह 9.00बजे से दोपहर 3.00 बजे मूल दस्तावेज के साथ सम्पर्क कर सकते हैं। एलएलबी. प्रथम वर्ष हेतु सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत प्राप्तांक अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त ओबीसी में न्यूनतम 42 प्रतिशत, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। एलएलबी हेतु आवेदन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एवं मेरिट के आधार पर तथा राज्य सरकार, बार काउंसिल ऑफ इण्डिया निर्देशानुसार छूट का प्रावधान है। जिसमें आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के लिए भी पृथक आरक्षण का प्रावधान है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अनन्त जोशी ने बताया कि महाविद्यालय में विधि स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम डीसीएल एवं डीएलएल में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ है जिसकी अन्तिम तिथि 30.जनवरी है।  डाॅ जोशी ने बताया कि राज्य सरकार ने महाविद्यालय स्तर पर कक्षाएं प्रारम्भ करने की अनुमति प्रदान की है। अतः राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोवीड-19 की  दिशा निर्देशों के अनुरूप 50-50 प्रतिशत विद्यार्थियों की क्रमिक विधि कक्षाएं 27 जनवरी से प्रारम्भ होगी।
कोवीड-19 की महामारी के चलते महाविद्यालय द्वारा फीस भुगतान एवं आवेदन फार्म भरने हेतु महाविद्यालय की वेबसाइट एवं पेटीएम, फोन पे, गुगल पे इत्यादि ऑनलाइन तरीकों से फीस भरने की सुविधा विद्यार्थियों को प्रदान की गई है। विद्यार्थी अपने आवेदन का मूल सत्यापित प्रतियों से अनुमोदन होने के पश्चात महाविद्यालय में ऑनलाइन फीस जमा करवाकर अपना आवेदन निश्चित कर सकते हैं।

#Admissionprocess   #BachelorofLaw  #Diplomacourses

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply