कोरोना के कारण बंद पड़ी सभी ट्रेन पूर्व की भांती चालू की जाए, डीआरयूसीसी सदस्यों एवं यात्री सेवा समिति ने केन्द्रीय मंत्री को लिखा पत्र All trains stopped due to Corona should be started like before, DRUCC members and Passenger Service Committee wrote letter to Union Minister
बीकानेर। डीआरयूसीसी सदस्यों एवं यात्री सेवा समिति द्वारा बीकानेर के रेल यात्रियों के सुविधार्थ सभी आवश्यक ट्रेनों को पूर्ववत शुरू करवाने का संयुक्त मांग पत्र डीआरयूसीसी सदस्य द्वारकाप्रसाद पचीसिया के माध्यम से केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल को सौंपा गया। पत्र में मांग की गई कि पूर्व में कोरोना महामारी के कारण जो आवश्यक ट्रेनें बंद कर दी गयी थी वर्तमान में इन ट्रेनों को चालू करना रेलवे का स्वागत योग्य कदम है, लेकिन रेलवे द्वारा शुरू की जा रही सभी गाड़ियों को स्पेशल ट्रेन का नाम दिया जा रहा है जिसके कारण इन ट्रेनों में यात्री से वसूले जाने वाला किराया स्पेशल ट्रेन के नाम से बढ़ा दिया गया है ओर सीनियर सिटीजन को भी इस व्यवस्था से किसी भी प्रकार की रियायत नहीं मिल पा रही है। इससे रेल यात्रियों को अनावश्यक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वर्तमान में देश भर में कोरोना महामारी काफी हद तक नियंत्रण में आ चुकी है और मानव जीवन भी धीरे धीरे पटरी पर आने लगा है और ऐसे में रेलवे को सभी आवश्यक ट्रेनों को चालू करते हुए पूर्व की भांति ही संचालित किया जाना चाहिए और यात्रा किराया भी पूर्व की भांति ही वसूला जाना चाहिए। साथ ही डीआरयूसीसी सदस्यों द्वारकाप्रसाद पचीसिया, अनंतवीर जैन, वीरेंद्र किराडू, रामस्वरूप, गिरधर गोपाल झंवर, सतीश गोयल, पंकज अग्रवाल, रवि पुरोहित, ओमप्रकाश नायक, दिनेश चौहान, कमल कल्ला व यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रामकिशोर रावत, कार्यकारी अध्यक्ष नरेश मित्तल, डॉ.एस.एन.हर्ष, शिवनाम सिंह, अनंतवीर जैन, संतोष आचार्य, मो. फारुख, डॉ एम. एल. गौड़, विनीत गुप्ता ने अपनी चिरकालीन मांग इलाहाबाद जयपुर गाडी को बीकानेर तक विस्तारित करवाने में अहम भूमिका हेतु मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंत्री मेघवाल ने अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया का जनहित के इस मुद्दे से अवगत करवाने हेतु धन्यवाद देते हुए शीघ्र ही रेल मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा कर रेल यात्रियों के समक्ष आ रही समस्या निवारण करने का आश्वासन दिया।
#trains #Corona #DRUCC #Passenger #Union Minister