शहर से गांवों के बीच भटकता कोरोना गिन रहा हैं अंतिम सांसें
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। शहर से गांवों के बीच भटकता कोरोना अंतिम सांसें गिन रहा है। कल जहां बीकानेर सिटी में एक मरीज कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुआ। वहीं आज कोलायत क्षेत्र में रिपोर्ट हुआ है। सीएमएचओ डाॅ सुकुमार कश्यप ने बताया कि आज कुल 958 सैम्पल लिए गए हैं और उनमें से एक मरीज कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुआ हैं। यह कोलायत ब्लाॅक के गजनेर इलाके में रिपोर्ट हुआ है। आज 4 मरीजों को फिर से फ्रेश सैम्पल के लिए सलाह दी है।
![](https://theindiandaily.in/wp-content/uploads/2025/01/ssc_ad.jpg)
01 COVID POSITIVE CASE IN GAJNER FROM BLOCK KOLAYAT, BIKANER TODAY DATE 08-01-2021 SAMPLE TAKEN 958, POSITIVE CASE -01
: 04 SAMPLE IS ADVISE TO REPEAT WITH FRESH SAMPLE, 953 NEGATIVE