जम्मू-कश्मीर में ताझा रुझानों में भाजपा निकली आगे
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनावों की मंगलवार सुबह 9 बजे गिनती शुरू हुई। इसमें बीजेपी जबरदस्त वापसी की है। अभी तक आए एक कानून सीटो के रुझानों के मुताबिक बीजेपी अब बुखार गठबंधन से आगे निकल गई है। कांग्रेस महज 3 पर आगे चल रही है। जानकारी के अनुसार पीएजीडी 12 सीटें, बीजेपी 18, आईएनसी 3 जेकेएपी 3 और अन्य 15 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
![](https://theindiandaily.in/wp-content/uploads/2025/01/ssc_ad.jpg)