IndiaRajasthanTechnology

सीएसआईआर-सीरी के जयपुर केंद्र में एस ई एम सी एंड एक्‍सपो कार्यक्रमों की कड़ी में होमी जहाँगीर भाभा वर्चुअल विज्ञान यात्रा का आयोजन

पिलानी/जयपुर। सीएसआईआर-सीरी तथा विज्ञान भारती – राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 23 – 24 दिसंबर, 2020 को आयोजित किए जा रहे स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग मॉडल कॉम्पिटीशन एंड एक्सपो (SEMC & Expo) के अंतर्गत कल, दिनांक 19 दिसंबर, 2020 को (अप. 3 – 5 बजे तक) होमी जे भाभा विज्ञान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह विज्ञान यात्रा वर्चुअल माध्‍यम से आयोजित की जाएगी। जयपुर स्थित एमएनआईटी, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, प्रेस सूचना ब्यूरो एवं कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर इस कार्यक्रम के सहआयोजक होंगेl आयोजन की अध्यक्षता डॉ शेखर सी मांडे, महानिदेशक, सीएसआईआर एवं सचिव, डीएसआईआर, भारत सरकार द्वारा की जाएगी तथा राजस्‍थान पत्रिका समूह के अध्‍यक्ष श्री गुलाब कोठारी इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। संस्थान के निदेशक डॉ पी सी पंचारिया द्वारा इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन दिया जाएगा l विज्ञान भारती राजस्‍थान के सचिव डॉ मेघेन्‍द्र शर्मा द्वारा आयोजन की रूपरेखा से अवगत कराया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर आशुतोष शर्मा, सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार तथा श्री जयंत सहस्रबुद्धे, राष्‍ट्रीय आयोजन सचिव, विज्ञान भारती द्वारा आधार व्‍याख्‍यान (Keynote Address) दिया जाएगा। कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए इस अवसर पर निम्‍नलिखित महानुभाव विशिष्‍ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे :

  1. डॉ प्रज्ञा पालीवाल गौड़, अपर महानिदेशक, प्रेस सूचना ब्यूरो, जयपुर
  2. प्रोफेसर संजीव कुमार, निदेशक्‍, राष्‍ट्रीय आयुर्वेद संस्‍थान, जयपुर, राजस्‍थान
  3. प्रोफेसर जे एस संधू, कुलपति, श्री कर्ण नरेन्‍द्र कृषि विश्‍वविद्यालय, जोबनेर
  4. प्रोफेसर उदय कुमार यारागट्टी, निदेशक, MNIT, Jaipur

यह आयोजन वर्चुअल रूप में आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी अतिथियों सहित विज्ञान भारती – राजस्‍थान के पदाधिकारी संस्‍थान के जयपुर केंद्र में स्थित नियंत्रण कक्ष से एम एस टीम्‍स के माध्‍यम से जुड़ेंगे। इस आयोजन से देश विदेश के विद्यार्थी प्रतिभागी और शिक्षक आदि ऑनलाइन जुड़ेंगे। 19 दिसंबर, 2020 को (अप. 3 – 5 बजे तक) आयोजित की जा रही वर्चुअल विज्ञान यात्रा से ऑनलाइन जुड़ने के लिए यूट्यूब लिंक निम्‍नवत है :

उल्‍लेखनीय है कि देशभर में 31 प्रमुख स्‍थानों पर ऐसी चार वर्चुअल यात्राएँ आयोजित की जा रही हैं जो 30 नवंबर से पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण से 30 नवंबर को शुरू हो चुकी हैं। इन सभी यात्राओं का समापन 21 दिसंबर को नई दिल्‍ली में होगा।

श्री शैलेश जैन(विभा), डॉ अभिजीत कर्माकर(सीएसआईआर-सीरी), प्रोफेसर बी एल स्‍वामी(एमएनआईटी), प्रोफेसर पवन गोडावतार(एनआईए), प्रोफेसर नरेन्‍द्र गुप्‍ता (ए यू, जोबनेर) 19 दिसंबर को जयपुर में आयोजित की जा रही होमी भाभा वर्चुअल विज्ञान यात्रा के संयोजक होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *