ताकि उद्यमियों का इकाई संबंधी कार्य शीघ्रता से निपटान हो सके
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं युवा महिला उद्यमी रचना सेठिया ने उद्योग विभाग जयपुर से बीकानेर पधारे संयुक्त निदेशक एस.एस. शाह से सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों द्वारा उत्पादित किये गये उत्पाद या उपलब्ध करवाई गयी सेवा के विलंबित भुगतानों के प्रकरणों को शीघ्र निष्पादित करने हेतु सुविधा परिषदों के गठन पर चर्चा करते हुए सुझाव दिया कि सन 1987 से पूर्व फर्मस ऑफ़ रजिस्ट्रेशन के प्रमाण पत्र की प्रक्रिया जयपुर से ही संचालित की जाती थी बाद में इसे जिलेवार जिला उद्योग केन्द्रों में निष्पादित हेतु सौंप दिया गया लेकिन जो पुरानी इकाइयां जो 1987 से पूर्व संचालित हो रही है उन इकाइयों की फ़ाइल वर्तमान में भी जयपुर में ही पड़ी है और यदि उद्यमियों को अपनी इकाई के दस्तावेजों में कुछ बदलाव करवाने होते हैं तो जिला उद्योग केंद्र द्वारा जयपुर से फ़ाइल मंगवानी पडती है और इस प्रक्रिया में समय की अनावश्यक हानि भी होती है | इसलिए उद्योग विभाग जयपुर को पुरानी इकाइयों की फाइलें जिलेवार महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को भिजवाई जाए ताकि उद्यमियों का इकाई सम्बंधी कार्य शीघ्रता से निपटान हो सके | इस पर संयुक्त निदेशक एस.एस. शाह ने बताया कि इस हेतु टास्क फ़ोर्स का गठन कर दिया गया है और आगामी माह तक फाइलों को जिलेवार भिजवाने की व्यवस्था को शुरू कर दिया जाएगा|