AdministrationBikaner

मंगलवार को इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

बीकानेर, 23 नवम्बर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु मंगलवार को प्रातः 8 से 11ः30 बजे तक हाॅर्सफार्म, केमलफाॅर्म, कीन काॅलेज, विजय वर्गीय ढाणी, वसुन्धरा कालोनी, सूर्याेकूंज, कल्लाजी की फैक्ट्री, शिवबाडी चैराहा, शिव मंदिर, संस्कार सदन, शिव काॅलोनी, अम्बेडकर काॅलोनी, नवल बस्ती, हरिजन बस्ती, शिवबाडी गांव, हरिजन बस्ती, चलाना हाॅस्पिटल, जेएनवी काॅलोनी पुलिस स्टेशन, खतूरिया काॅलोनी, एसबीबीजे बैंक, रिलायंस फ्रैश, जेएनवी सेक्टर 5 व 6, करमीसर रोड डी-1, विश्नोई मौहल्ला तथा जीवन नाथबगेची क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *