कारोबारी जुगल राठी ने एक न्यूज पोर्टल के खिलाफ ठोका एक करोड़ की मानहानि का दावा
बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष व प्रमुख कारोबारी जुगल राठी ने बीकानेर जिला न्यायालय में एक मानहानि का वाद प्रस्तुत किया है। बीकानेर के एक ऑनलाइन पोर्टल में प्रकाशित एक समाचार के अंतर्गत मानहानि कारक कथन प्रकाशित किया गया था। जिससे समाजसेवी एवं युवा उद्यमी की प्रतिष्ठा को धूमिल करते हुए राठी पर हुए हमले में पुलिस द्वारा की जा रही जााँच की दिशा बदलने का भी प्रयास किया गया। कारोबारी राठी का कहना है कि 22 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित खबर में उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया था।
गौरतलब रहे कि राठी बीकानेर के एक प्रमुख कारोबारी एवं समाज सेवी है तथा वर्तमान में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष है। राठी ने बताया कि खबर में सूचना का आधार पुलिसिया सूत्र बताया गया है। जबकि पुलिस द्वारा ऐसी किसी भी प्रकार की जानकारी से इंकार किया गया है। इस मामले में राठी द्वारा अपनी प्रतिष्ठा को हुए नुकसान की भरपाई हेतु 1 करोड़ रुपए की मांग की गयी है। इतनी बड़ी राशि का मामला बीकानेर में पहली बार सामने आया है। राठी के अधिवक्ता विवेक शर्मा ने बताया कि इस मामले में उनके क्लाइंट राठी ने लाखों रूपये का न्यायालय शुल्क चूका कर मामला पेश किया है। निजी पोर्टल के संवाददाता ने बिना किसी आधार के यह खबर प्रकाशित की है। इसके पीछे पुलिस द्वारा राठी पर हुए हमले की जााँच प्रभावित करने तथा राठी के बीकानेर में बढ़ते हुए कद को कम करने की द्वेषता पूवर्क साजिश का अंदेशा भी है। राठी ने बताया कि इस मामले में फौजदारी कार्रवाई अलग से की जा रही है।