सूचना मिलते ही प्लाज्मा डोनेट करने पीबीएम पहुंच गये धारणीया
बीकानेर। बीकानेर के एक युवा कारोबारी ने कोरोना वाॅरियर्स की शानदार मिसाल पेश की है। यह युवा है कारोबारी डॉ. अशोक धारणिया। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को प्लाज्मा देकर उनकी जान बचाई जा सकती है। धारणिया ने बताया कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली कि एक कोरोना संक्रमित मरीज को प्लाज्मा की जरूरत है। वे बिना समय गंवाए अपने टू व्हीलर शोरूम से पीबीएम ब्लड बैंक में संबंधित मरीज को प्लाज्मा देने के लिए तुरंत निकल पड़े। डॉ. धारणिया ने बताया कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। बीकानेर में अब तक लगभग 20 हज़ार व्यक्ति नेगेटिव हो चुके है, जिनकी 30 दिन बाद प्लाज्मा स्वतः ही बन जाता है और 120 दिनों बाद प्लाज़्मा ना देने पर स्वतः खत्म हो जाता है। अगर हम कोविड नेगेटिव हुए व्यक्ति इस दौरान अपना प्लाज्मा दान करते हैं तो किसी की जान बचती है और इस पुनीत कार्य के लिए हम युवा वर्ग को आगे आना चाहिए। उल्लेखनीय है कि डॉ. धारणिया पूर्व में भी कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य कर चुके हैं।