शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर जिला कलेक्टर से मिले कारोबारी
बीकानेर। शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर बीकानेर के कारोबारी जिला कलेक्टर से मिले। इनमें बीकानेर कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष जगदीश पेड़ीवाल, ऊन मंडी अध्यक्ष रामदयाल सारण व करणी इंडस्ट्रीयल एरिया के अध्यक्ष महेश कोठारी, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी , द्वारका प्रसाद पचीसिया, भाजपा नेता मोहन सुराणा, जयदयाल डूडी व बजरंग तंवर शामिल रहे। इस प्रतिनिधि मंडल ने कलक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है कि कारोबारी राठी पर हुई फायरिंग के आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और इन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए। जिससे व्यपारियो में जो भय का माहौल व्याप्त है उससे राहत मिले। जिला कलक्टर ने राठी व सुराणा दोनों को सुरक्षा देने के लिये उनके घर के आगे सुरक्षा व्यवस्था करने की बात कही व जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का भी वादा किया।

