BikanerCOVID19-STATS

कल के मुक़ाबले आज आए एक तिहाई कोरोना पाॅजीटिव , देखें पूरी लिस्ट

बीकानेर। बीकानेर में कल के मुक़ाबले आज एक तिहाई कोरोना पाॅजीटिव मरीज आए हैं। यह थोड़ी राहत वाली खबर है, मगर अभी भी खतरा टला नहीं है । सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि आज 85 और नए पाॅजीटिव केस आए हैं। बता दें कि यह संख्या कल के 226 पाॅजीटिव के मुकाबले लगभग तीन गुना कम है। पाॅजीटिव मरीजों की संख्या में आई अचानक इस गिरावट के पीछे असल वजह क्या हो सकती है, लेकिन जानकारों का मानना है कि शहर में अब डिस्पेन्सरियों में जांच नहीं होना है। बताया जा रहा है कि अब रोगी को कुछ दिनों की दवा लिखी जा रही है। इस अवधि के बाद रोगी में सुधार नजर नहीं आता है तब ही कोरोना जांच की जा रही है। इसके अलावा कोरोना जांच केन्द्र कम होने से शेष जांच केन्द्रों पर दबाव बढ़ गया है और भीड़ देख लोग बिना जांच कराएं बेरंग ही लोट रहें हैं। ऐसे लोग इलाज के लिए जयपुर की ओर दौड़ रहें हैं। यही वजह अचानक आंकड़ों में कमी समझी जा रही है। खैर वजह कुछ भी रहे आमजन को शून्य कोरोना पाॅजीटिव के आंकड़े तक सावधान रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *