निशुल्क योग विज्ञान प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
बीकानेर। योग प्रशिक्षण एवं प्रचार समिति व बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ मैदान स्थित योग चौकी पर सोलहवें वार्षिकोत्सव पर शुरू हुए निशुल्क योग विज्ञान प्रशिक्षण शिविर का आज समापन अतिरिक्त जिला कलक्टर ए.एच. गोरी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पिंटू नाहटा, डॉ. घनश्याम पंवार व समिति के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर रहे अति. जिला कलक्टर ए.एच. गोरी ने कहा कोरोना की वेक्सिन नहीं आ जाती तब तक बचाव ही इसका उपाय है और समिति द्वारा आयोजित निशुल्क योग शिविर निश्चय ही बीकानेर के लोगों की इम्युनिटी बढाने व कोरोना से लड़ने में सहायक सिद्ध होगा | विशिष्ट अतिथि डॉ. पिंटू नाहटा ने कहा योग करने से शरीर में उत्पन्न होने वाले रोगों को जड़ से मिटाया जा सकता है योग न केवल हृदय रोग में बल्कि कोरोना जैसी महामारी में भी लाभकारी सिद्ध हुआ है | डॉ. घनश्याम पंवार ने कहा कि निरंतर योग स्वस्थ जीवन की कुंजी है | योग गुरु विनोद जोशी ने योग कलाओं के साथ साथ योग से होने वाले शरीर के अंदरूनी एवं बाहरी लाभ के बारे में बताया | समिति अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए मास्क पहनकर रखना, बार बार हाथ धोना व सोसियल डिस्टेंसिंग की पालना करने के साथ साथ अपनी शारीरिक इम्युनिटी बढाने के लिए योग करना भी अत्यंत आवश्यक है | शिविर संयोजक सीए सुधीर भाटिया ने योग शिविर का प्रतिवेदन में बताया कि यह योग शिविर निरंतर जारी रहेगा साथ ही वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ मैदान में पर्यावरण के क्षेत्र में सेवाएं देने के लिए राजेन्द्र सिंह, चरण दास सागर, राजेन्द्र शर्मा, अमृतपाल सिंह व सत्यप्रकाश नायर को सम्मानित किया गया | योग के क्षेत्र में विशेष उपलब्धी हासिल करने वाले योग साधक 78 वर्षीय प्रेम नाथ सोलंकी जिन्होंने 2 बार साइकिल पर अमरनाथ यात्रा भी कर चुके हैं का लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया | योग शिविर में योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राधिका रावत, प्रेमलता सागर, मीना खत्री, कमलेश खत्री, सईदा बागवान, डॉ. रौनक पेडीवाल, सागर चौहान, नवीन गुप्ता, घनश्याम बिहाणी, संदीप विश्नोई, प्रवीण विशवास को शाल, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित या गया | समापन अवसर पर अनिल तंवर, पार्षद पुनीत शर्मा, गौरव सोनी, सुबोध सोबत, कमल गुरेजा, श्रीमती जतिन सोलंकी, दीपिका केशवानी, गुंजन कुमारी, रामदेव खत्री सहित अनेक योग साधक व प्रशिक्षु उपस्थित हुए | कार्यक्रम के अंत में योग साधक हनुमान मल सहारण ने धन्यवाद दिया और कार्यक्रम का संचालन योग साधक किशन मूंधड़ा ने किया |