विभिन्न विषयों के चयनित वरिष्ठ अध्यापकों के कार्यग्रहण की तिथि बढ़ाई
बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय विभिन्न विषयों की शिक्षक भर्ती 2018 में चयनित वरिष्ठ अध्यापकों के कार्यग्रहण की तिथि बढ़ा दी है। इस संबंध में संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) ने बीते शुक्रवार को आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि इन चयनितों की काउंसिलिंग के बाद कार्यग्रहण की तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की थी, जिसे बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दी है।

