समायोजित कर्मियों के पेंशन प्रकरण को लेकर सीएमओ ने वित्त विभाग को भेजा पत्र
चूरू। राजस्थान समायोजित शिक्षा कर्मियों के पेंशन प्रकरण को लेकर सीएमओ ने वित्त विभाग को पत्र भेजा है । पत्र में पेंशन प्रकरण के परीक्षण करने की बात कही है। हाल ही में राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर राजस्थान के विभिन्न भागों से पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने हेतु उच्चतम न्यायालय के निर्णय को शीघ्र लागू करने के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजा गया था। संघ के प्रदेश संयोजक अजय पंवार ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न भागों से भेजें गए ज्ञापन का सकारात्मक दबाव का प्रभाव भी सकारात्मक रहा और मुख्यमंत्री कार्यालय से संयुक्त सचिव (मुख्यमंत्री) द्वारा अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त विभाग) को ज्ञापन में प्रस्तुत पेंशन प्रकरण का परीक्षण करने हेतु पत्र लिखा गया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया एवं प्रदेश महामंत्री शिव शंकर नागदा ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के सकारात्मक प्रयास और सतत संघर्ष का प्रतिफल मिलने की दिशा में ये एक सार्थक पहल है। उन्होंने संघ के सदस्यों से आह्वान किया कि वे इसी तरह प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सहयोग करते रहेगे तो संगठन की चिरप्रतीक्षित आशा अवश्य फलीभूत होगी।