BikanerEducationRajasthan

एसकेआरएयू में प्रकृति, भाषा, सामाजिक व वर्तमान चुनौतियों पर हुआ ऑनलाइन कविता पाठ

– हिंदी सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों-कार्मिकों ने दी कविताओं की प्रस्तुति
बीकानेर, 16 सितम्बर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हिंदी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को ऑनलाइन कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित हुई।
कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. सीमा त्यागी ने बताया कि प्रतियोगिता में 8 विद्यार्थियों और 7 अधिकारियों-कर्मचारियों ने कविता पाठ किया। कविताएं प्रकृति संरक्षण, हिंदी भाषा, कोरोना महामारी, देश और युवा तथा किसान विषय पर प्रस्तुत की गई। इस दौरान प्रतिभागियों ने किसान के समक्ष आने वाली परेशानियों, कोरोना के विकराल रूप एवं बचाव के उपायोें, रिश्तों के बदलते स्वरूप, बेटियों के बढ़ते कदम, हिंदी भाषा के महत्व से ओतप्रोत कविताएं प्रस्तुत कीं। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में कवि अजातशत्रु, डाॅ. कुंजन आचार्य और डाॅ. वाग्मिता त्यागी ने ऑनलाइन भागीदारी निभाई। सभी निर्णायकों ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं तथा विश्वविद्यालय द्वारा किए गए नवाचार को सराहा। छात्र कल्याण निदेशक प्रो. वीर सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा प्रतियोगिताओं की रूपरेखा के बारे में बताया। डाॅ. अमित शर्मा ने आभार जताया। हिंदी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता संयोजक डाॅ. अमिता शर्मा ने बताया कि अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा ‘सरकारी कामकाज में हिंदी की उपयोगिता एवं आवश्यकता’ विषय पर निबंध लिखकर भिजवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *