BikanerBusiness

बीकानेर की फर्म एम एस स्टील का उद्योग सहभागी के लिए चयन , राठौड़ होंगे चेयरमैन

0
(0)

बीकानेर। बीकानेर की करणी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फर्म एम एस स्टील का उद्योग सहभागी के लिए चयन हुआ है। शासन सचिव कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग तथा मंत्री युवा मामले एवं खेल विभाग, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के कार्यालय के अनुमोदन की अनुपालना में केन्द्रिय प्रवर्तित योजना के अन्तर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोखा में इस फर्म का नवीन उद्योग-सहभागी के लिए चयन किया गया है। आदेश के अनुसार फर्म के प्रमुख महबूब राठौड़ आईएमसी ऑफ आईटीआई नोखा के चेयरमैन होंगे। राठौड़ की इस नियुक्ति पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोखा के प्राचार्य एवं संस्थान परिवार ने अभिनन्दन किया है।

img 20200903 wa00207179823709757585790

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply