BikanerSociety

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने मंत्री बीडी कल्ला के समक्ष ईमेल के जरिए रखी अपनी मांग

बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ की जिला बीकानेर की तरफ से मंत्रलायिक कर्मचारियों की ग्रेड पे 3600 की मांग को लेकर संगठन में चर्चा की गई । कर्मचारी संघ के जिला प्रचार मंत्री मनीष विधानी ने बताया कि आज 22/8/ 2020 को जिलाध्यक्ष अविकांत पुरोहित एवं संभाग अध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि संघ का प्रदेश व्यापी अभियान के तहत ग्रेड पे 3600 की मांग हर स्तर से सरकार के समक्ष रखा जाना है। इसी क्रम में आज का मांग पत्र केबिनेट मंत्री डॉ बी डी कल्ला को दिए जाने का निर्णय लिया गया जिसमें कनिष्ठ सहायकों के ग्रेड पे 2400 से बढ़ाकर 3600 करने की मांग एवं सचिवालय समान वेतन भत्ते एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों का तीसरा पद राजपत्रित करने , वेतन कटौती को वापस लेने के संबंध में चर्चा भी की गई एवं कैबिनेट मंत्री बी डी कल्ला को ईमेल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। आज मंत्री के बीकानेर आगमन पर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास प्रदेश, संस्थापक मदन मोहन व्यास, प्रदेश अध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य मंत्रालयिक कर्मचारी मांगों को लेकर मुलाकात करेंगे । आज की गई सोशल मीटिंग में निम्न ने अपने विचार रखे महेश रंगा रविन्द्र व्यास, योगेश पुरोहित, आनंद यादव, हरप्रीत सिंह, , अमरनाथ व्यास, आदि ने अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *