AdministrationBikanerBusiness

50 लाख का टेंडर निकला, फिर भी आतिश मार्केट को नहीं मिला धरातल

बीकानेर। दीपावली पर्व हो या जश्न मौका, पटाखों की गूंज दूर दूर तक सुनाई देती है, लेकिन पटाखा कारोबारियों के हक की गूंज पास बैठे प्रशासन को सुनाई नहीं देती। एक दशक से भी ज्यादा का समय संघर्ष में बीत गया, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते पटाखा कारोबारियों का आज तक आतिश मार्केट नसीब नहीं हो सका। इस संबंध में शुक्रवार को बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव वीरेन्द्र किराडू ने जिला कलक्टर नमित मेहता से आतिशबाजी मार्केट के लिए भूमि उपलब्ध करवाने को लेकर चर्चा की। द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर की फायर वर्क्स एसोसिएशन जो कि आतिशबाजी मार्केट के लिए लगभग 12 सालों से संघर्ष करती आ रही है और 2013 में शिवबाड़ी क्षेत्र में आतिशबाजी मार्केट के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया की शुरुआत हुई और इसके लिए स्थाई अनुज्ञापत्र धारकों से आवेदन भी मांगे गए और साथ ही धरोहर राशि भी जमा करवाई गई। तत्पश्चात लाॅटरी द्वारा 38 आवेदकों को भूखंड आवंटित किये गये और मार्केट का शिलान्यास कर मूलभूत सुविधाओं के लिए 50 लाख का टेंडर भी निकाला गया, लेकिन किसी कारणवश आज तक इस प्रक्रिया को अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है। अत: पटाखा व्यवसाइयों को शीघ्रताशीघ्र जारी भूखंडों का भौतिक कब्जा दिलाया जाए और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *