Education

सीए संस्था बीकानेर ब्रांच के 15 साल पूरे होने पर होंगे आयोजन

– 24 अगस्त, 2020 को बीकानेर ब्रांच के 15 वर्ष पूर्ण
बीकानेर। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इण्डिया की बीकानेर ब्रांच इस 24 अगस्त को 15 साल पूरे होने जा रहे हैं। इसी दिन 2005 कोे 100 सीए सदस्यों से स्टेशन रोड, ट्रांसपोर्ट गली में शुरू हुई। फिर 2014 में शिववैली गंगाशहर में स्वयं का भवन बनाया गया जिसका उद्घाटन 1 जनवरी, 2015 को हुआ। यह जानकारी ब्रांच अध्यक्ष निर्मल कुमार सारडा ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि आज ब्रांच में 668 सीए सदस्य है। 15 वर्ष पूर्ण होने पर बीकानेर ब्रांच 20 से 24 अगस्त तक सीए सदस्यों व विद्यार्थियों के लिए अनेक कार्यक्रम रखे हैं।
इस अवसर पर सीए सदस्यों व विद्यार्थियों के लिए 20 अगस्त को म्युजिकल कम्पीटिषन, 21 अगस्त को गेम्स, 22 अगस्त को बीकानेर के सीनियर सीए सदस्य इन्द्रमल सुराणा, जानकीदास चूरा व कोरोना वाॅरियर्स बीकानेर के जिला कलक्टर सीए नमित मेहता, आईजी प्रफुल्ल कुमार व एसपी प्रहलाद सिंह का सम्मान किया जाएगा। 23 अगस्त को डिजिटल डिजाइनिंग व ड्राइंग कॉम्पिटिशन व 24 को वर्चुअल मीटिंग रखी गई है, जिसमें मुख्य वक्ता पूर्व अध्यक्ष सीए मनोज कुमार सिपानी है, इसी क्रम में आईसीएआई के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सीए सदस्यों को संबोधित करेंगे।
बीकानेर ब्रांच ने राष्टृीय स्तर व केन्द्रीय परिषद स्तर पर अब तक कुल 12 पुरस्कार प्राप्त करके बीकानेर ब्रांच को गौरान्वित किया है।
बीकानेर ब्रांच ने कोरोना महामारी के होते हुए भी अप्रैल माह से लेकर अब तक 31 बार वर्चुअल मीटिंग सीए सदस्यों के लिए आयोजित की गई। 01 जुलाई को वृद्धाश्रम में भोजन की व्यवस्था की गई। सीए विघार्थियों के लिए वर्चुअल आईटीटी प्रशिक्षण 1 से 15 अगस्त तक आयोजित की तथा ऑरियंटेशन कार्यक्रम 17 अगस्त से 20 विद्यार्थियों से शुरू हुआ है।
बीकानेर ब्रांच सामाजिक कार्यक्रमों में भी अग्रणी रही है जिसके अन्तर्गत पौधारोपण, गरीब बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था व सरकारी स्कूलों में शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया तथा इस कोरोना महामारी के अन्तर्गत सीए सदस्यों ने सहायता राशि भी प्रदान की।
ब्रांच द्वारा सीए सदस्यों के लिए कई कोर्सेज आयोजित करती रही है।
सीए विद्यार्थियों के लिए एडवांस आईटीटी, एमसीएस के कोर्स भी आयोजित करती रही है। 2019 में पहली कमेटी बनाई गई। जिसके अन्तर्गत सीए विघार्थियों ने कई कार्यक्रम आयोजित किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *