BikanerBusinessSociety

राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन ने केंद्र सरकार की निजीकरण व श्रमिक विरोधी नीतियों का किया विरोध

5
(1)

नवरतन सोनी

नाल/बीकानेर । राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन ( एआईबीईए के आह्नान पर ) केंद्र सरकार की निजीकरण व श्रमिक विरोधी नीतियों का विरोध कर ज्ञापन दिया। सोमवार को इस संबन्ध में बीकानेर में विभिन बैंकों के प्रतिनिधियों ने सेव इंडिया अभियान के अन्तर्गत बीकानेर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसके संयोजक वाइ के योगी ने बताया कि वर्तमान सरकार सभी पीएसयु को औने पौने दामों में कॉरपोरेट घरानों को बेचने पर तुली है जिससे आम जनता का नुकसान हो रहा है। क्योंकि जहां पीएसयु, सामाजिक कल्याण की राह पर चलते हुए कार्य करते है वही कॉरपोरेट घराने सिर्फ लाभ प्रदता के सिद्धांत पर कार्य करते है जिससे आम जनता की सेवाएं प्रभावित होती है। कार्य करने के घण्टो में वृद्धि से लेकर सभी कार्य ठेका प्रथा पर देने तक तमाम जन विरोधी एवं श्रमिक विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए अपने संघर्ष को जनता के बीच ले जाने की मंशा जताई गई। इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के जिला उप संयोजक रामदेव राठौड़, बैंक ऑफ इंडिया से लोकेश सिंगारिया व प्रेम प्रकाश शर्मा, यूनियन बैंक से जयशंकर खत्री ने सम्बोधित किया तथा यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

img 20200810 wa00276315469230868882157

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply