वर्तमान में उपयोगी साबित हो रही है कॅरिअर काउंसलिंग- सी एस श्रीमाली
– एलकेएसआई स्कूल में कॅरिअर काउंसलिंग वेबीनार का आयोजन, नेशनल कॅरिअर काउन्सलर डाॅ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने दिए टिप्स
बीकानेर। बीकानेर के सबसे पुरानी स्कूलों में शामिल श्री एल.के.एस.आई. जैन स्कूल में सोमवार को विद्यार्थियों के लिए कॅरिअर काउंसलिंग वेबीनार का आयोजन किया गया। इस ऑनलाइन वेबीनार में नेशनल कॅरिअर काउंसलर डाॅ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने विषय चयन कैसे करे के साथ ही वर्तमान में उपयोगी कोर्सेज के विस्तार से जानकारी दी। डाॅ. श्रीमाली ने बताया कि वर्तमान दौर में कॅरिअर काउंसलिंग काफी उपयोगी साबित हो रही है, जिसके माध्यम से छात्र उपयोगी जानकारी के साथ मार्गदर्शन प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि छात्र को अपने स्किल्स और क्षमताओं का पूर्ण विश्लेषण और क्षमता के अनुसार स्ट्डी का चयन करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान एलकेएसआई मैनेजमेंट कमेटी की उपाध्यक्ष अंजू रामपुरिया तथा डाॅ. शुक्लाबाला पुरोहित ने भी अपनी बात रखी। वहीं स्कूल प्राचार्य अनीता कोचर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आगे भी इस प्रकार के आयोजन करते रहेंगे ताकि विद्यार्थियों को कॅरिअर मार्गदर्शन में सहयोग मिलता रहे। बता दें कि यह 100 साल से भी ज्यादा पुरानी स्कूलों में से एक है और इसका गौरवमय इतिहास रहा है।