बीकानेर में कोरोना कल तक: संक्रमित 2200 पार, 1549 हुए ठीक
बीकानेर। बीकानेर में कल सोमवार तक कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 2202 तक पहुंच गया। कल कुल 56 नए मरीज आए थे। इनमें तीन जयपुर की अस्पताल से रिपोर्ट हुए बीकानेर क्षेत्र के थे। कल 39 मरीज एक ही दिन में ठीक हो गये। इस प्रकार कल तक जिले में 1549 रोगी ठीक हो चुके थे। कल किसी भी मरीज की मौत होने की जानकारी नहीं है। इसके चलते कल तक मौत का आंकड़ा 48 पर ही थमा हुआ था। इस प्रकार बीकानेर में कल तक 605 कोरोना पाॅजीटिव मरीज ही उपचाराधीन थे ।


संक्रमितों में पुरुष सबसे ज्यादा
बीकानेर में कल आए 56 कोरोना संक्रमितों में पुरुष सबसे ज्यादा आए। ऐसे पुरुषों की संख्या 36 थीं। वहीं 20 महिलाएं थीं। महिला वर्ग में सबसे कम उम्र की 4 वर्षीय बालिका मोहता सराय इलाके से और सबसे अधिक उम्र की 85 वर्षीय अग्रसेन भवन गोगोगेट इलाके से थी। पुरूष वर्ग में सबसे कम उम्र का एक 13 वर्षीय बालक पुराने बस स्टैंड इलाके से और सबसे अधिक उम्र का 85 वर्षीय एम पी काॅलोनी का था। कल आने पाॅजीटिव मरीजों में से महज एक मरीज खाजूवाला तहसील से था । शेष 55 बीकानेर तहसील क्षेत्र से थें।