राम जन्मभूमि पूजन: गुफा मंदिर समिति प्रज्वलित करेगी 2100 दीपक
बीकानेर 2 अगस्त । खुशियों की तैयारी- अयोध्या से बीकानेर तक। भारत के इतिहास में गौरवमय दिन जब देश के प्रधानमंत्री अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे यह ऐसा ही प्रतीत होता है जैसे राम 14 वर्ष का वनवास पूर्ण कर अयोध्या लौटे थे ओर अयोध्यावासी खुश हो गए थे। राम मंदिर शिलान्यास की तैयारी जहां एक और अयोध्या में जोर -शोर से हो रही है वही इसकी खुशी पूरे भारत में दिखाई दे रही है। बीकानेर में भी 5 अगस्त की तैयारियां बड़े ही जोरों शोरों से चल रही है कहीं पर रंगोली बनाकर ,प्रसाद वितरित करने की योजना है तो कहीं दीप जलाकर अपनी खुशियां जाहिर करने का । इसी संदर्भ में गुफा मंदिर सेवा समिति द्वारा 2100 दीपक जला कर अपनी प्रसन्नता व खुशी जाहिर करने का निर्णय किया है ।
आज गुफा मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा 2100 दीपक को पानी में भिगोकर साफ करने के साथ-साथ मंदिर में लगे सभी पेड़ों की खरपतवार निकाली गई एवं मंदिर की विशेष सफाई की गई। मंदिर के संरक्षक सदस्य हर्ष जग्गी ने बताया कि आज गुफा मंदिर की टीम सुबह 7:00 बजे से इस कार्य में लगी है गुफा मंदिर समिति के मुख्य सदस्य आनंद पारीक सतीश शर्मा दीपक गुप्ता गौरव वर्मा अनिल तिवारी व समिति के अन्य सभी सदस्य इस कार्यक्रम में बढ़- चढ़कर भाग ले रहे हैं । भारत के लिए यह गौरव की बात है और इसे हर भारतवासी को अपने हिसाब से खुशी के साथ मनाना चाहिए।