कोरोना कल तक : संक्रमित शनिवार को 2100 पार, अब तक 47 हुए शिकार
बीकानेर। बीकानेर में कल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2100 के पार चला गया। शनिवार को 77 कोरोना पाॅजीटिव आने के बाद बीकानेर में अब तक कुल 2108 कोरोना मरीज आ चुके हैं ।कल 90 मरीज ठीक भी हो चुके थे। इस प्रकार कल तक कुल 1510 मरीज ठीक हो चुके थे। इसके अलावा कल एक मरीज की मौत के साथ बीकानेर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 47 हो गई। यानि कल तक बीकानेर में 551 मरीज ही उपचाराधीन थे।
कल आने वाले 77 कोरोना पाॅजीटिव में से 10 ग्रामीण इलाकों से आए और शेष 67 बीकानेर सिटी एरिया से आए। ग्रामीण इलाकों में डूंगरगढ़ से 7 और 3 नोखा से थे।
बीकानेर जिले में कल कुल 2157 सैम्पल लिए गए। इनमें से 77 कोरोना पाॅजीटिव मिले और 1847 नेगेटिव रिपोर्ट हुए। वहीं 227 को फ्रेश सैम्पल के साथ रिपिट करने की सलाह दी गई। इनमें 6 की जांच अंडर प्रोसेस/रिपिट पाॅजीटिव में रखें हैं।
कल सबसे कम उम्र के पाॅजीटिव मरीजों में डाक बंगले के पीछे से एक 7 वर्षीय बालिका और नागणेची जी मंदिर इलाके से 9 वर्षीय बालक आया। वहीं सबसे अधिक उम्र के मरीजों में डागों की पिरोल से 80 वर्षीय महिला और नत्थूसर गेट के बाहर से 90 वर्षीय पुरुष पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए।