राजस्थान में पिछले 14 घंटे में आए 557 पॉजिटिव, अलवर में कोरोना ने लगाया तिहरा शतक
बीकानेर। राजस्थान में पिछले 14 घंटे में ही 557 कोरोना पॉजिटिव मरीज आ गए हैं। प्रदेश में अलवर के सबसे ज्यादा हालात खराब नजर आ रहे हैं। अलवर में कोरोना ने एक ही दिन में तिहरा शतक बना लिया है। शनिवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार अलवर में पिछले 14घंटे में ही 313 कोरोना पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं। वहीं जोधपुर और पाली में हर रोज सैकड़ों लोगों को अपनी गिरफ्त में लेने वाला कोरोना आज कुछ शांत दिखाई दे रहा है। वहां एक भी कोरोना मरीज नहीं आया। यह इन दोनों ही जिलों के लिए राहत की बात हो सकती हैं। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 34735 तक पहुंच गई है। इनमें एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9470 तक पहुंच गई हैं। शनिवार सुबह 10:30 बजे तक हुई 6 मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह सौ आठ तक पहुंच गई है। इधर बीकानेर संभाग में हनुमानगढ़ जिले को छोड़कर शेष सभी जिलों में शांति है। हनुमानगढ़ में 4 पाॅजीटिव आए हैं।

