बीकानेर के इन इलाकों से आए 25 कोरोना पाॅजीटिव
बीकानेर । आज नए 25 मरीज शिव धरम कांटा के पीछे, एमपी कॉलोनी, बंगला नगर, हरिराम मंदिर नोखा रोड, रानी बाजार, आनंद विहार कॉलोनी, रामपुरा बस्ती गली नंबर दो, रामपुरा गली नंबर नौ, सुभाषपुरा, पवनपुरी, लखोटिया चौक से सामने आए हैं। बीकानेर में अब कोरोना खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है । देर रात्रि को कोरोना एक और जिंदगी लील गया । जानकारी के अनुसार कुचीलपुरा निवासी 60 वर्षीय मोहम्मद रमजान पुत्र मोहम्मद शफी को शनिवार को पीबीएम अस्पताल ले गए , जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । इस कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेजा गया जो देर रात्रि आई रिपोर्ट में पॉजीटिव आ गया । बता दें कि अब तक बीकानेर में कोरोना से 33 लोगों की मौत हो चुकी है ।