थाना नापासर अंतर्गत लगा कर्फ्यू हटा
बीकानेर, 09 जुलाई। उप खण्ड मजिस्ट्रेट रिया केजरीवाल ने एक आदेश जारी कर थाना नापासर के अंतर्गत 18 जून और 19 जून को लगाए गए निषेधाज्ञा आदेशों को प्रत्याहारित कर लिया हैं।
केजरीवाल ने बताया कि थाना नापासर के तहत 18 जून को सींथल, मैन बाजार ठाकुर जी का मंदिर के सम्पूर्ण क्षेत्र को जीरो मोबीलिटी क्षेत्र घोषित किया था। इस क्षेत्र में सभी पाॅजिटिव कैस नेगेटिव होने पर प्रतिबंधात्मक आदेश प्रत्याहारित कर लिए हैं।
इसी प्रकार से 19 जून को उक्त थाना क्षेत्र के सींथल में संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थान के सम्पूर्ण परिधि क्षेत्र जो भैरूनाथ मंदिर से बंजरंग लाल कुम्हार के मकान तक के व रतन लाल सोमाणी के मकान तक तथा सड़क आम नापासर-मूण्डसर सेे हनुमान कुम्हार के मकान क्षेत्र में जीरो मोबीलिटी क्षेत्र घोषित किया था, उस आदेश को भी प्रत्याहारित कर लिया हैं।

