Health

बीकानेर में अभी अभी फिर आए कोरोना पाॅजीटिव

बीकानेर। बीकानेर में अब दर्जनों कोरोना पाॅजीटिव मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। खासकर पिछले एक सप्ताह से तो पूरे जिले में तांडव मचा रहा है। मंगलवार को सुबह से लेकर देर रात तक कोरोना पाॅजीटिव का आंकड़ा 87 तक पहुंच गया। जिले में 95 दिनों में 638 कोरोना पाॅजीटिव मरीज आ चुके हैं। इनमें से 332 मरीज तो पिछले एक सप्ताह में ही आ गए।अब कोरोना वायरस शहर के कौने कौने में फैल रहा है। कई इलाकों में तो एक ही मोहल्ले व एक ही घर से आठ आठ- दस दस मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। ईदगाह बारी इलाके में एक ही घर से 8-10 मरीज आ चुके हैं और नत्थूसर बास से भी 3-4 मरीज आ चुके हैं। ऐसा लगता है कि अब बीकानेर कम्यूनिटी स्प्रेड की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। अभी अभी आई रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर में बड़ी संख्या में कोरोना पाॅजीटिव मरीज आए हैं। आज 9 और नए पाॅजीटिव केस आए हैं। इसी के साथ बीकानेर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 647 तक पहुंच गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *