बीकानेर के इन इलाकों से आए 17कोरोना पाॅजीटिव
बीकानेर। जिले में अभी जारी हुई रिपोर्ट में 17 पॉजीटिव केस और सामने आए है। इससे पहले जारी हुई दो अलग-अलग रिपोर्ट में 3 और 6 कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हुए थे। अभी जारी हुई रिपोर्ट में 17 पॉजीटिव के साथ कोरोना विस्फोट हुआ है। बता दें कि आज पीबीएम अस्पताल में दो कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मृत्यु हुई थी जिनमें एक चूरू जिले का निवासी था।
अभी 17 पॉजीटिव की जारी हुई रिपोर्ट में 8 वर्षीय किशोर नत्थूसर बास क्षेत्र, 24 वर्षीय पुरुष मुक्ताप्रसाद नगर कॉलोनी से, 14 वर्षीय बालिका जो कि पारीक चौक क्षेत्र, 38 वर्षीय पुरुष नयाशहर थाना के पीछे, 10 पॉजीटिव ईदगाह बारी क्षेत्र से है जिसमें 40 वर्षीय पुरुष, 32 वर्षीय महिला, 30 वर्षीय महिला, 10 वर्षीय बालिका, 20 वर्षीय पुरुष, 13 वर्षीय बालिका, 18 वर्षीय पुरुष, 16 वर्षीय बालिका, 18 वर्षीय बालिका है। वहीं 5 वर्षीय बालिका जो कि मुक्ताप्रसाद नगर से, 20 वर्षीय पुरुष जो कि रानी बाजार क्षेत्र से, 20 वर्षीय महिला व 7 वर्षीय बालिका नथानियां सराय क्षेत्र से है।

